गुना। विगत कई दिनों से महाराष्ट्र से उतरप्रदेश के लिए प्रवासी मजदूर गुना हाईवे से निकल रहे हैं। वे पूरी तरह साधनहीन और भूखे-प्यासे है और सैकड़ोंमील की दूरी पैदल या फिर किसी जुगाड़ के जरिये अपने घर पहुंचने के लिए बेकल हैं। ऐसे में अखिल भारतीय किरार धाकड़ महासभा उनकी मदद के लिये आगे आयी । रविवार को महासभा के जिलाध्यक्ष हेमराज किरारसामरसिंगा, के नेतृत्व में समाजजनों ने वंदना ढाबा पाटई एबी रोड पर इन प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार पोहा, बिस्किट और पानी पाउच का वितरण किया। साथ ही उन सभी के सकुशल उनके राज्य और उनके घर पहुंचनें की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कैलाश धाकड़ पार्षद,श्रवण धाकड़ सिलावटी,बारेलाल धाकड़ पत्रकार,रविंद्र सिंह धाकड़ बंजारीपुरा,रामस्वरूप धाकड़ रजिस्ट्री लेखक , राकेश ठाकुर, , नंदकिशोर किरार मोई, , लाल सिंह धाकड़ बरोदिया, महेंद्र सिंह पटवारी दामोदर धाकड़ शिक्षक पांचौरा, लक्ष्मीनारायण शिक्षक परसौदा, वीरेन्द्र धाकड़ डोंगरखेडी, मनोज किरार सामरसिंगा, सुरेश धाकड़ शिक्षक,ध्रुव सिंह किरार सहित समाज बन्धु उपस्थित थे।