गुना । अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा श्री राजीव समाधिया द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार आज पुनः नेशनल हाइवे-3 पर नगर पालिका चांचौड़ा द्वारा करीब डेढ़ हजार खाने के पैकेट का वितरण पाखरिया पुरा टोल नाके पर प्रवासी मजदूरों को किया गया। उन्होंने बताया कि अभी खटिया पर नगर पालिका कुंभराज के द्वारा लगभग 1000 खाने के पैकेट का वितरण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गई थी वह भी अनवरत रूप से जारी है।
उन्होंने बताया कि आज चांचौड़ा के सामाजिक संस्थाओं के द्वारा भी सुबह नाश्ते में पोहा का वितरण हाईवे पर किया गया और कोटरा ग्राम पंचायत के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा भी भोजन का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया आने वाले एक सप्ताह तक इसी प्रकार हाईवे पर प्रवासी मजदूरों और यात्रियों की मदद का प्रयास चांचौड़ा प्रशासन एवं चांचौड़ा कुंभराज के समाजसेवियों के द्वारा किया जाता रहेगा