बैतूल और गुना कलेक्टरों के समन्वय से गर्भवती संगीता सकुशल पहुंच रही है अपने घर मधुसूदनगढ़ लॉकडाउन में फंस गई थी बैतूल
गुना । मधुसुदनगढ़ की संगीता खड़िया लॉकडाउन के पहले बैतूल अपनी बहन की डिलीवरी में मदद करने गई थी। और लॉकडाउन हो जाने के कारण वहीं फंस कर रह गई थी। उसके स्वयं के प्रसव का समय भी नजदीक आता देख उसकी बहन भी परेशान हो रही थी। इसका कारण था कि दो माह पहले उसकी स्वयं की डिलीवरी हुई थी और उसक…